आपकी दृष्टि में इस कविता का सौंदर्य इनमें से किस पर निर्भर करता है-
(क) अनेक शब्दों की आवृत्ति पर ।
(ख) शब्दों की चित्रमयी भाषा पर ।
(ग) कविता की संगीतात्मकता पर ।
कविता का सौंदर्य इन सभी पर निर्भर करता है-
उदाहरण के लिए-
(क) अनेक शब्दों की आवृत्ति पर ।
इसके उपयोग से कविता में लय आया है
1- गिरी का गौरव गाकर झर-झर ।
2- मद में नस-नस उत्तेजित कर ।
3- गिरिवर के उर से उठ-उठ कर ।
(ख) शब्दों की चित्रमयी भाषा पर ।
इसका प्रयोग कर कवि द्वारा प्रकृति में जान डाल दी गयी है जिससे प्रकृति सजीव प्रतीत हो रही है-
1- मेखलाकार पर्वत अपार।
2- उड़ गया, अचानक लो, भूधर।
3- फड़का अपार पारद के पर।
(ग) कविता की संगीतात्मकता पर-
इसने कविता को और अधिक आकर्षक बनाया है